फिल्म समीक्षा: 'आ गए मुंडे यूके दे' रोमांस और कॉमेडी का अच्छा मेल

Friday, August 08, 2014 19:57 IST
By Santa Banta News Network
अभिनय: जिमी शेरगिल, नीरू बाजवा, बीनू ढिल्लों, गुरप्रीत सिंह घुग्गी, राणा रणबीर, नवनीत निशान, ओम पुरी और गुग्गु गिल, राणा रणबीर

​​​ निर्देशक: मनमोहन सिंह

​ ​स्टार: ***

'आ गए मुंडे यूके दे' 2009 में आई फिल्म 'मुंडे यूके दे' का सीक्वल है। जोकि एक रोमांटिक कॉमेडी है। फिल्म रोमांस और कॉमेडी का अच्छा संयोजन है। इसकी एक अच्छी बात ये भी है कि फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है। हालाँकि फिल्म की कहानी को एक प्रेम कहानी के तौर पर सिर्फ एक दोहराव ही कहा जाएगा लेकिन फिल्म की प्रस्तुति मनोरंजक है।

ये कहानी है रूप यानी रुपिंदर (जिम्मी शेरगिल) की जिसे एक लड़की दिशा ढिल्लों (नीरू बाजवा) की फोटो देख कर उस से प्यार हो जाता है। जिसे वह अपने दोस्त दिलजीत सिंह जुगाड़ी (गुरप्रीत सिंह घुग्गी) के मैरिज ब्यूरो के दफ्तर में देखता है। लेकिन जब उसे दिलजीत बताता है कि यहाँ बात बननी तो मुश्किल है क्योंकि इसके पिता दिलीप सिंह ढिल्लों (ओम पूरी) अपनी बेटी की शादी सिर्फ किसी एनआरआई लड़के से ही कराना चाहते हैं, तो वह दुखी हो जाता है। दिलजीत उसे नकली एनआरआई बन कर दिशा से मिलने की सलाह देता है।

इसके बाद दिलजीत और रूप दिशा के गाँव पहुंच जाते हैं और वहां मोणी (राणा रणबीर) के घर रुकते हैं। रूप और दिलजीत दिलीप सिंह से 'मुंडे यूके दे' बनकर अपना परिचय कराते हैं और रूप दिशा का दिल जीतने की कोशिश करता है। ऐसा हो भी जाता है। दिशा के साथ-साथ उसके पिता को भी रूप जंच तो जाता है, लेकिन बीच में जब दिशा अपनी एक यूके वाली दोस्त से रूप और दिलजीत की मुलाकात करा देती है, तो बातों-बातों में दोनों की सच्चाई भी सामने आ जाती है। यानी दिशा रूप से बुरी तरह नाराज हो जाती है।

लेकिन जब रूप कुछ कोशिशों और मान-मनुव्वाल के बाद दिशा को इस झूठ के पीछे की भावनाओं और सचाई को बताता है, तो दिशा मान जाती है। लेकिन दोनों की शादी में अभी भी परेशानी है और वो है दिशा के पिता की जिद। लेकिन इसके बाद दोनों साथ में मिलकर योजना बनाते हैं कि इस झूठ को जारी रखा जाए और दोनों परिवारों को आपस में मिला दिया जाए। लेकिन इसके लिए रूप के परिवार को पंजाबी नहीं बल्कि एनआरआई बनकर ही मिलना है। ऐसे में दोनों के लिए ही आगे का रास्ता मुश्किल हो जाता है। एक और रूप को अपने परिवार को इतना बड़ा झूठा ड्रामा करने के लिए मनाना है और दूसरी और दिशा को अपने पिता को सच भी बताना है। तो क्या दोनों इसमें कामयाब हो पाते हैं बस इसी के चारो और घूमती कहानी है 'आ गए मुंडे यूके दे'।

हालाँकि फिल्म की कहानी हटके नहीं है लेकिन कुल मिलाकर मनोरंजक जरूर कही जा सकती है। फिल्म का स्क्रीनप्ले और शॉट्स अच्छे हैं। कॉमेडी और रोमांस का ठीक तालमेल है। लेकिन फिल्म की कहानी ज्यादा प्रभावित नहीं करती। वहीं फिल्म के छायांकन के मामले में नजीर खान ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। फिल्म के निर्देशक मनमोहन सिंह के पास फिल्मों का काफी सालों का अनुभव है और जो इस फिल्म में दिखा भी है।

अभिनय की बात करें तो फिल्म में सभी ने अच्छा काम किया है, जिम्मी शेरगिल और नीरू बाजवा दर्शकों की अपेक्षा के अनुसार ठीक रहे हैं। गुरप्रीत सिंह घुग्गी और राणा रणबीर अपने किरदारों को हमेशा ही दिलचस्प बना देते हैं। वहीं पंजाबी फिल्मों में बीनू ढिल्लों की अपनी ही एक जगह है। उनके पर्दे पर आते ही दर्शकों को हंसी आनी शुरू हो जाती है। वहीं पिता के रूप में गुग्गु गिल अच्छे जमते हैं। लेकिन एक जिद्दी पत्नी और माँ के रूप में नवनीत निशान बेहतर रही। लेकिन अगर ओमपुरी की बात की जाए तो उनका पता नहीं चलता कि अभिनय कर रहे हैं या ये सब सच में हो रहा है। ओम पूरी बहुत बेहतरीन अभिनता हैं।

फिल्म का संगीत, 'तेरे ही नाल मैं', 'तेरे फांसले', और 'पसंद जट्ट दी' बेहद खूबसूरत गाने हैं जो सुनने में काफी अच्छे लगते हैं। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।
'इमरजेंसी' रिव्यू: पुरानी भारतीय राजनीतिक की उथल-पुथल का एक नया नाटकीय वर्जन!

राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी दर्शकों को भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद दौर में वापस ले जाती है - 1975 में लगाया गया

Friday, January 17, 2025
'आज़ाद' रिव्यू: राशा थडानी और अमन देवगन की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब?

गोविंद खुद को आज़ाद की ओर आकर्षित पाता है, जो विद्रोही नेता विक्रम सिंह का एक राजसी घोड़ा है। विक्रम की दुखद मौत के

Friday, January 17, 2025
'फ़तेह' रिव्यू: अंत तक सस्पेंस बना कर रखता है सोनू सूद का स्टाइलिश एक्शन से भरपूर ईमानदार किरदार!

कोविड-19 महामारी के समय लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज के समय में किसी

Friday, January 10, 2025
'स्क्विड गेम 2' रिव्यू: पहले से काफी ज्यादा रोमांचक और खतरनाक हो गया है खूनी पैसों का खेल!

इस बात का तो सभी को पता है कि हॉलीवुड अपने मुनाफे को डबल करने के लिए हर कहानी को छोटे-छोटे पार्ट में बाँट देता है| लेकिन 'स्क्विड गेम' के पहले सीजन

Thursday, December 26, 2024
'पुष्पा 2: द रूल' रिव्यू: जंगली फूल बने अल्लू अर्जुन का तस्करी आंतक जारी!

अगर आपको पता हो फिल्म 'पुष्पा' का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को कोविड लॉकडाउन हटने के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था| इस मूवी के हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा जैसे सभी वर्जन को

Thursday, December 05, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT