अपनी नई फिल्म 'किक' की कामयाबी का जश्न मना रहे सलमान खान बिजी शेड्यूल के चलते भाई सोहेल की फिल्म तो नहीं कर पा रहे, लेकिन उन्हें एक कामयाब स्टार बनाने के लिए एक फिल्म जरूर बनाएंगे। सलमान के खास दोस्त और इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभालने वाले ऐक्टर-डायरेक्टर पुनीत इस्सर की यह फिल्म इस साल के आखिर तक शुरू की जाने की पूरी योजना है।
सलमान के प्रॉडक्शन हाउस में बनने वाली इस फिल्म का टाइटल 'ग्रेट गामा' रखने की खबर है। सूत्रों की मानें, तो पुनीत इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले कई साल से काम कर रहे थे। स्क्रिप्ट का काम खत्म होने के बाद सबसे पहले वह सलमान खान से मिले। दरअसल, पुनीत चाहते थे कि उनके निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में टाइटल रोल सलमान निभाएं। अगले करीब ढाई साल तक लगातार बिजी सलमान ने पुनीत की दोस्ती की खातिर इस फिल्म को बनाने की जिम्मेदारी ली। इसमें गामा पहलवान के किरदार के लिए पुनीत ने किसी और को नहीं, बल्कि सोहेल खान को साइन किया है।
पुनीत के मुताबिक, कभी कोई फाइट न हारने वाले गामा पहलवान की कहानी पर बन रही इस फिल्म के लिए सोहेल पिछले लंबे अर्से से अपना ज्यादातर वक्त जिम में बॉडी बनाने और पहलवानों से टिप्स लेने में गुजार रहे हैं।
Monday, August 11, 2014 14:13 IST