आदित्य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा की 'दावत-ए-इश्क' का स्वाद चखने के लिए अब आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि फिल्म की रिलीज की तारीख आगे खिसक गई है। ऐसा फिल्म के प्रमोशन को लेकर किया गया है।
परिणीति की फिल्म अब 5 सितंबर को नहीं, बल्कि 19 सिंतबर को रिलीज होगी। रिलीज की तारीख आगे खिसक जाने से अब परिणीति और प्रियंका की फिल्में आमने - सामने नहीं होंगी, लेकिन अब परिणीति, सोनम को कड़ी टक्कर देगी। क्योंकि 19 को सोनम की फिल्म 'खुबसूरत' रिलीज होने वाली है।
'दावत-ए-इश्क' एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें हैदराबाद की शूज सेल्सगर्ल गुलरेज उर्फ गुल्लू कादिर (परिणीति चोपड़ा) और लखनऊ के शेफ तारिक उर्फ तारू हैदर (आदित्य रॉय कपूर) के बीच के प्यार की कहानी है।
Monday, August 11, 2014 16:53 IST