मॉडल-अभिनेत्री बिपाशा बसु कहती हैं कि फिल्मोद्योग में इतनी अधिक प्रतिस्पर्धा है कि असुरक्षा की भावना घर कर जाती है। बिपाशा ने बताया, "फिल्मोद्योग आप में असुरक्षा की भावना पैदा कर सकता है क्योंकि आपके लिए हर वक्त करो या मरो की स्थिति है।"
35 वर्षीया बिपाशा ने कहा, "अगर आप मेरी तरह आनंद ले रहे हैं, तो आप 14 साल शांतिपूर्ण तरीके से निकाल लेते हैं, लेकिन मैं जानती हूं कि यह कम ही होता है। आप कभी नहीं जान पाते कि इतना समय गुजर गया। मैं उन लोगों में से एक हूं, जिनका एजेंडा नहीं है।"
बिपाशा ने वर्ष 2001 में 'अजनबी' फिल्म से फिल्मोद्योग में कदम रखा। वह 'धूम', 'रेस', 'नो एंट्री', 'कॉर्पोरेट' और 'लम्हा' सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
Tuesday, August 12, 2014 17:13 IST