अभिनेता रणवीर सिंह और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ बेहद अच्छे दोस्त हैं। जहाँ रणवीर सिंह अभिनय करते हैं, वहीं रोहन सेलेब्रिटी फोटोग्राफर हैं। लेकिन ये सिर्फ एक दूसरे के मेल खाते कार्यों के चलते दोस्त नहीं हैं, बल्कि इनकी दोस्ती काफी पुरानी हैं।
दरअसल ये दोनों बांद्रा स्थित एक ही स्कूल लर्नर अकादमी से साथ-साथ पढ़ें हैं और एक साथ स्कूल प्ले में भी भाग भी लिया करते थे। लेकिन धीरे-धीरे जहाँ रणवीर का रुझान अभिनय की तरफ हो गया वहीं रोहन ने फोटोग्राफी को अपना करियर बनाया।
संयोग से दोनों के प्रोफेशन के चलते आज भी दोस्ती बरक़रार है।
Tuesday, August 12, 2014 17:13 IST