अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि विकास बहल बेहद प्रतिभावान निर्देशक हैं। आलिया जल्द ही विकास की फिल्म 'शानदार'में दिखाई देंगी।
आलिया ने कहा, "मैं शाहिद (कपूर) के साथ विकास बहल की अगली फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करने वाली हूं। विकास के साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। काम के मामले में वे एक अच्छे सहयोगी हैं और मुझे उनका काम बेहद पसंद है।
मुझे उनकी फिल्में 'चिल्लर पार्टी' बेहद पसंद हैं। वह बेहद प्रतिभावान निर्देशक हैं। "फिल्म 'शानदार' के बारे में यह भी अफवाहें हैं कि इसमें करण जौहर भी काम कर रहे हैं।
इस पर आलिया ने कहा, "मैं फिल्म समिति का हिस्सा नहीं हूं कि इस तरह की खबरों की पुष्टि या खंडन कर सकूं। मैं इतना कह सकती हूं कर ण कमाल के अभिनेता हैं।"
Tuesday, August 12, 2014 17:13 IST