हिंदी टेलीविजन के सबसे विवादित और लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' की चर्चाएं शुरू हो चुकी है, जहाँ हाल ही में इसके बारे में खुलासा हो चुका है कि इस बार यह पहले के मुकाबले जल्द शुरू हो जाएगा। वहीं अब इसके प्रतिभागियों के नामों को लेकर भी लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं।
अगर सूत्रों की माने तो, "इस बार शो के समय में भी कुछ बदलाव किया जाएगा। इस बार यह 'उतरन' की जगह 10:30 बजे प्रसारित होगा। वहीं इस बार यह लोनावला के बजाय कर्जत में शूट किया जाएगा। जिसका कारण सलमान का कर्जत में ही शूटिंग में व्यस्त होना है।
जहाँ तक संगीता बिजलानी के शो में आने की बात है, तो इस बारे में चैनल और संगीता दोनों ही तैयार हो गए हैं, लेकिन अभी इस पर सलमान का अंतिम फैंसला आना बाकी है। इस बारे में सलमान के साथ बातचीत होने और प्रतिभायियों की अंतिम सूची के 15 अगस्त तक तय हो जाने की संभावना है।"
इन्हीं प्रतिभागियों में जिनके नाम शामिल हैं उनमें गुरमीत चौधरी और पत्नी देबिना बनर्जी, शाइनी आहूजा, आर जे मलिश्का, रणवीर शौरी, टीवी कलाकारों श्वेता साल्वे, रति पांडे, मोहित मल्होत्रा, और राजनीतिज्ञ कुमार विश्वास के नाम शामिल हैं। इनके अलावा गौरव चोपड़ा के भी शो में आने की संभावना है। लेकिन बिग बॉस निर्माता उन्हें तभी लेना चाहते हैं अगर मौनी रॉय इसके लिए सहमत होती हैं।
दरअसल ये दोनों ही कलाकार कुछ दिनों पहले एक साथ रिश्ते में थे। और निर्माता चाहते हैं कि ये दोनों एक साथ शो में दिखाई दें।
Tuesday, August 12, 2014 17:13 IST