धर्मा और यशराज जैसे प्रोडक्शन हाउस नए चेहरों को मौका देते आये हैं, वहीं आमिर खान तथा सलमान खान जैसे एक्टर भी युवा अभिनेताओं के लिए गुरु बन रहे हैं।
ऐसा ही कुछ कदम रेमो डिसूजा ने भी उठाया है। वह इन दिनों 'ए.बी.सी.डी 2' के निर्माण में जुटे हैं, और इसी फिल्म में लॉरेन गॉटलिब भी काम कर रही हैं। लेकिन इन दोनों के बीच सिर्फ एक निर्माता-अभिनेता के रिश्ते से भी अलग एक रिश्ता और है, और वो है गुरु और शिष्य का रिश्ता। मतलब रेमो, लॉरेन के गुरु बनकर उनका मार्गदर्शन भी कर रहे हैं।
रेमो ने लॉरेन को अमेरिकन डांस शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस ' में देखा था और उसके बाद रेमो चाहते थे कि लॉरेन उनकी फिल्म 'ए.बी.सी.डी ' का भी हिस्सा हो। लॉरेन को पहली फिल्म में मिली दर्शकों की सराहना के चलते पहले से ही 'ए.बी.सी.डी -2' की योजना में शामिल हो गई थी।
अभिनेत्री लॉरेन यह मानती हैं कि रेमो और उनकी पत्नी सबसे बड़े गुरु हैं। लॉरेन कहती है, "जब, मैं मुंबई आयी थी तब में ज्यादातर लोगो को जानती या पहचानती नहीं थी पर रेमो सर एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने मुझे सहारा दिया और मेरा ख्याल रखा। और आज भी मुझे कोई समस्या या जरुरत होती है तो में रेमो सर से चर्चा करती हूँ। रेमो सर और उनकी पत्नी लिज़ेल हमेशा मेरे करीबी रहेंगे।