अजीत कुमार, सूर्या और विजय जैसे दक्षिण भारतीय सितारों के साथ काम कर चुके अभिनेता विद्युत जामवाल कहते हैं कि इन सभी कलाकारों की अपनी खास शख्सियत है और यही बात उन्हें खास बनाती है।
विद्युत ने आईएएनएस को बताया, "वे सब लोग सुपरस्टार हैं, लेकिन मेरा मानना है कि इस एक तथ्य के अलावा उनमें कोई भी समानता नहीं है। उन सब का व्यक्तित्व अलग है और मुझे लगता है कि यही बात उन्हें खास और असल सुपरस्टार बनाती है।"
उन्होंने आगे कहा, "अजीत बेहद कमाल के इंसान हैं। आपको प्रभावित करने के लिए उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है। विजय दूसरे लोगों के लिए बेहद संकोची प्रवृति के इंसान हैं, लेकिन असल में वे नहीं हैं। एक बार वह किसी के साथ घुल-मिल गए तो फिर मजेदार इंसान हैं। सूर्या की आंखों में गहराई है और वह अपनी आंखों से अभिनय कर सकते हैं।"
विद्युत जल्द ही सूर्या अभिनीत तमिल फिल्म 'अंजान' में नजर आएंगे। एन. लिंगुस्वामी निर्देशित फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है।
Thursday, August 14, 2014 17:14 IST