अक्षय कुमार छोटे पर्दे पर एक अपनी तरह के अनूठे और रोमांचक डांस रियालिटी शो 'डेयर टू डांस' से वापसी कर रहे हैं। अक्षय शो में प्रतिभागियों के मेंटर होंगे जो जल्दी ही लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाला है।
पूरी सीरीज की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन और अन्य वास्तविक लोकेशन्स पर होगी जो इसे और रोमांचक और शानदार बनायेगी। शो का टाइटल ट्रैक भी प्रेरक और अनूठा है जो जल्द ही जारी किया जायेगा।
अक्षय कुमार ने न सिर्फ पहली बार छोटे पर्दे के लिये रैप किया है बल्कि एक कदम आगे जाकर इस रैप के लिये गीत भी खुद ही लिखा है। अगर सूत्रों की मानें तो अक्षय ने एक दिन के वक्त में इस गीत को लिखा है। रैप निश्चित रूप से शो की भावना के अनुरूप है जहां एक्स्ट्रीम पर जाकर असंभव को संभव बनाने को प्रेरित किया गया है।
यह डांस रियालिटी शो दर्शकों को पहले कभी न देखे गये कंटेंट का आनंद देगा जहां प्रतिभागी अपनी सीमाओं से परे जाकर डांस करेंगे। वे जमीन, समंदर और यहां तक कि हवा में भी डांस करते दिखायी देंगे। इस कांसेप्ट को दिमाग में रखते हुये अक्षय ने इस गाने की रचना की है।
"देखे तो होगे तुमने कितने ही स्टार्स बेबी
सर पर होगा तुम्हारे ग्लैमर सवार बेबी
यहां नू नखरे यहां नू पैंतरे
दिस इज द रियल, इट्स अक्षय कुमार बेबी
वी गोना डांस डांस..कास्ट रेज योर हैण्ड्स हैण्ड्स..एयर वॉटर आइस फायर..दिस इज योर चांस चांस
नो रीटेक्स नो फ्रूट केक्स..नो चीप स्टेक्स..नो डम्प फेक्स, शेक इट टिल ऐन अर्थक्वेक..टिल टिल ऐन अर्थक्वेक।"
Thursday, August 14, 2014 17:14 IST