खबर है कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ कार्टर रोड पर स्थित अपने नए घर की साज-सज्जा में जुट गए हैं और साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि घर में 2 करोड़ का इंटीरियर किया जाएगा।
वहीं नीतू और ऋषि कपूर भी कुछ दिनों के लिए अपने घर को छोड़कर पाली हिल स्थित घर में रहने चले जाएंगे। एक सूत्र के अनुसार, "नीतू और ऋषि कपूर जल्दी ही अपने पुश्तैनी घर से दूसरे घर में चले जाएंगे। क्योंकि इसमें पुनर्निर्माण का काम होना है। वह काम पूरा होने तक पाली हिल स्थित घर में रहेंगे। वहीं रणबीर कपूर भी इसी बीच कार्टर रोड पर अपने नए घर पर अपना समय लगाना चाहते हैं।"
सूत्र ने आगे बताया, "जब कैट दक्षिण अफ्रीका में फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग कर रही थी, उसी वक़्त उन्होंने अपने इसी घर के लिए खरीददारी भी की थी। अब उन्होंने कार्टर रोड पर स्थित इस घर में इंटीरियर करना शुरू कर दिया है। जिसमे 2 करोड़ की लागत बताई जा रही है।"
इस बारे में रणबीर कपूर और कैट से बात नहीं हो पाई है। लेकिन कैट के वक्ता ने ऐसी किसी भी खबर से इंकार करते हुए कहा है, "यह सच नहीं है।"
Thursday, August 14, 2014 17:43 IST