बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत ने मानवजाति को अहिंसा का प्रमुख हथियार दिया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "इस आजादी के लिए सैकड़ों-हजारों लोगों ने लड़ाई लडी, देश पर प्राण न्यौछावर करना एक महान काम था और क्या तय था और क्या नहीं पूरे देश ने उसका पालन किया।"
अमिताभ ने लिखा "हम हजारों वर्षों से अधिक समय तक अपनी आजादी से वंचित रहे। हम एक नया राष्ट्र हैं, सिर्फ 67 साल पुराना लेकिन हमारे सामर्थय और उपलब्धियों ने सबको चौंका दिया और ऐसा आगे भी जारी रहेगा।"
Saturday, August 16, 2014 13:42 IST