शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का फर्स्ट पोस्टर और ट्रेलर दोनों लॉन्च हो गए हैं और इसी दौरान वह मीडिया से मुखातिब हुए। यही नहीं इस दौरान शाहरुख काफी मजाकिया मूड में दिखे।
इसी दौरान जब शाहरुख से आमिर खान के हालिया न्यूड पोस्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका बेहद मजाकिया मूड में फनी सा उत्तर दिया। उन्होंने कहा, "अभी हम भी कर रहे हैं बिना कपड़ों के न्यूड पोस्टर सब के साथ।"
शाहरुख ने यह भी कहा, "मैं अपने साथी कलाकारों के साथ कोई तुलना नहीं करता, उनका पोस्टर उनका है, हमारा पोस्टर हमारा है। उनकी फिल्में उनकी हैं और हमारी फिल्म हमारी हैं। मैं तुलना में कोई विश्वास नहीं रखता। खुद की तुलना किसी से करना कभी कारगर साबित नहीं होता, काम आता है तो सिर्फ खुद पर विश्वास रखना।"
आगे शाहरुख ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि 'किक', 'पीके'... सभी फिल्म जो हमारा मनोरंजन करती हैं अच्छा बिजनेस करें, हमारी फिल्म भी ऐसा कर पाए।
ये फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म का प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है, जबकि डिस्ट्रिब्यूटर यशराज फिल्म्स है।
आपको बता दें शाहरुख की फिल्म 'हैप्पी नई ईयर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन प्रमुख भूमिका में है। यह फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
Saturday, August 16, 2014 16:46 IST