फिल्म 'हीरोपंती' से टाइगर श्रॉफ के साथ अपना करियर शुरू करने वाली बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री कृति सैनन के बारे में कहा जा रहा है कि हाल ही में उन्होंने जाने-माने निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के साथ तीन-तीन फिल्मों की डील साइन की है।
कृति ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए कहा है, "मुझे लगता है कि साजिद ऐसे निर्माता हैं जो आपको लॉन्च करने के दौरान आपका इतना ख्याल रखते हैं जैसे आप उनके खुद के बच्चे हो। साजिद मेरी अगली फिल्म को लेकर चिंतित हैं। मैं भले ही किसी अन्य निर्माता के साथ अपनी आगामी फिल्म करूं, लेकिन वे निजी तौर पर मुझे अच्छी फिल्में करते हुए देखना चाहते हैं। मैं चाहती हूं कि हमें दोबारा साथ काम करने का मौका मिले।"
Saturday, August 16, 2014 16:46 IST