'किक' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया है। जिसके चलते अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म की सफलता से उत्साहित निर्माता-निर्देशक फिल्म के सीक्वल पर भी काम करना चाहते हैं यहाँ तक कि इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।
यही नही इसका इशारा फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियावाला और सलमान ने भी दे दिया है। एक साक्षात्कार के दौरान सलमान ने कहा, " मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि साजिद 'किक' की सीरीज शुरू करें। यह जरूरी नहीं कि इस सीरीज की हर फिल्म में सलमान खान ही हों, लेकिन अगर साजिद मेरे लिए हर बार ताकतवर रोल लिखेंगे, तो मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहूंगा।"
सलमान ने कहा कि दबंग की बजाय अगर 'किक' सीरीज शुरू की जाती है, तो उन्हें ज्यादा खुशी होगी। वहीं सलमान के इस बयान पर साजिद ने भी मुहर लगा दी है।
मीडिया से बातचीत के दौरान साजिद ने कहा, "जल्दी ही उनकी टीम 'किक' के सीक्वल पर काम शुरू करने वाली है। इस फिल्म में सलमान खान ही होंगे, लेकिन फिल्म के दूसरे कलाकारों में बदलाव किया जा सकता है।"
साजिद के मुताबिक, 'किक' के सीक्वल का बजट पिछली फिल्म के मुकाबले लगभग दोगुना होगा और फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग विदेश में की जाएगी।
Saturday, August 16, 2014 16:46 IST