अभिनेत्री रानी मुखर्जी कहती हैं कि उनकी अगली फिल्म उनके घरेलू बैनर यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) से नहीं होगी। रानी मुखर्जी पिछले दिनों वाईआरएफ के प्रमुख आदित्य चोपड़ा संग परिणय सूत्र में बंध गईं। उनकी आगामी फिल्म 'मर्दानी' का निर्माण वाईआरएफ ने ही किया है। फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है।
क्या आप अपने घरेलू बैनर की फिल्म में ही काम करेंगी? इसके जवाब में रानी ने कहा, "नहीं, बिल्कुल नहीं। मेरी अगली फिल्म वाईआरएफ बैनर से बाहर की होगी।" रानी कहती हैं कि वह अभिनय करती रहना चाहती हैं और अपनी घरेलू प्रोडक्शन कंपनी में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। रानी की 'मर्दानी' 22 अगस्त को रिलीज हो रही है।
Tuesday, August 19, 2014 14:17 IST