अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि अगर आप फिट हों और आपको यकीन हो कि आप अच्छी दिखेंगी, तो फिल्म के लिए बिकनी पहनने में कोई बुराई नहीं है।
बिपाशा ने कहा, "मेरे लिए बिकनी पहनना कोई बड़ी बात नहीं है। आप अगर फिट हैं तो आप अच्छी लगेंगी। अगर यह तड़क-भड़क वाली फिल्म है तो यह (बिकनी) आपका ग्लैमर बढ़ाएगी।"
उन्होंने 'धूम 2' और 'प्लेयर्स' में बिकनी पहनी थी। बिपाशा ने कहा, "मेरे लिए यह बड़ी बात नहीं है, क्योंकि जब मैंने पहली बार बिकनी पहनी तो मेरे हाथ-पैर फूल गए थे। 'धूम 2' के दौरान मैं एकदम फिट थी।...मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती।"
बिपाशा को फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'क्रिएचर 3डी' की रिलीज का इंतजार है। विक्रम भट्ट निर्देशित यह फिल्म अगले माह रिलीज होगी।
Tuesday, August 19, 2014 14:17 IST