​​सीबीएफसी के लिए नए दिशा-निर्देशों की मांग

Wednesday, August 20, 2014 15:05 IST
By Santa Banta News Network
​कथित तौर पर घूसखोरी के मामले में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राकेश कुमार की गिरफ्तारी पर बॉलीवुड ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि बोर्ड का पूरी तरह राजनीतिकरण हो चुका है और यही समय है, जब कला से संबंधित किसी व्यक्ति को इस पद पर बैठाया जाए।​​

​​ सोमवार शाम को कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीएफसी के सलाहकार पैनल सदस्य और सेंसर प्रमाणन के लिए अधिकृत एजेंट श्रृप्ति मिश्रा को छत्तीसगढ़ की क्षेत्रीय फिल्म 'मोर दौकी के बिहव' को प्रमाण पत्र देने के बदले 70 हजार रुपये कथित तौर पर मांगने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

​​ फिल्मकारों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस पर हैरान होने का कोई कारण नहीं।​ फिल्म 'हेट स्टोरी 2' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा, "मुझे नहीं पता लोग हैरान क्यों हो रहे हैं। पूरे बोर्ड का राजनीतिकरण हो चुका है। इस जगह पर ऐसे लोग हैं, जिन्हें सिनेमा की कोई समझ नहीं। इसके लिए केवल सीईओ को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। इसके पीछे पूरा रैकेट काम कर रहा है।"

​​​ अग्निहोत्री के मुताबिक, इस तरह के किसी निकाय की कोई जरूरत ही नहीं है।​ फिल्मकार हंसल मेहता ने कहा, "दुर्भाग्य से वर्षो से ऐसा होता आ रहा है। ऐसे लोग यहां बैठे हैं, जिन्हें कला की कोई समझ ही नहीं है। यह हास्यास्पद है। सरकार को इस पर ध्यान देना होगा।"

​​​ अभिनेता-निर्माता अतुल अग्निहोत्री का दृष्टिकोण अलग है।​ उन्होंने कहा, "मुझे सेंसरशिप से कोई शिकायत नहीं। सीबीएफसी एक महत्वपूर्ण सरकारी निकाय है। एक व्यक्ति के गलत होने से पूरा तंत्र गलत नहीं होता। हम आशा करते हैं कि इस पद (सीबीएफसी सीईओ) पर किसी ऐसे व्यक्ति को लाया जाएगा, जिसे कला और सिनेमा की समझ होगी।"
लियाम पेन की शवयात्रा: वन डायरेक्शन बैंड के पुराने दोस्त अंतिम संस्कार में हुए शामिल!

बीते दिन बुधवार को लियाम जेम्स पेन अंग्रेजी गायक का अंतिम संस्कार किया गया था| जिसमें पॉप ग्रुप वन डायरेक्शन बैंड के उनके पुराने चार दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे| सबसे ज्यादा लोकप्रिय इस बॉय बैंड में हैरी स्टाइल्स, ज़ैन मलिक, लुइस टॉमलिंसन और नियाल

Thursday, November 21, 2024
एआर रहमान तलाक के तुरंत बाद उनकी बासिस्ट मोहिनी डे ने भी लिया बड़ा फ़ैसला!

पिछले कई घंटों से इंटरनेट पर एक खबर काफी ज्यादा ट्रैंड कर रही है कि एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो शादी के 29 साल साथ रहने के बाद अलग होने जा रहे हैं| इस खबर ने बॉलीवुड गलियारे में हलचल मचा रखी है| भारतीय संगीत दुनिया की

Thursday, November 21, 2024
'मुफासा द लायन किंग': तेलुगु ट्रेलर में महेश बाबू ने किया अपनी रोर आवाज़ का प्रदर्शन!

हाल ही में साउथ के लोकप्रिय सुपरस्टार महेश बाबू ने बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' का तेलुगु ट्रेलर अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। अगर आपको पता हो अभिनेता इस मूवी में तेलुगु मुफासा को अपनी आवाज देने वाले हैं। एक मजेदार

Wednesday, November 20, 2024
एआर रहमान ने पत्नी सायरा से 29 साल बाद क्यों लिया अलग रहने का फ़ैसला, पोस्ट वायरल!

पिछले 10 से 12 घंटे से इंटरनेट पर एक खबर काफी ज्यादा ट्रैंड कर रही है कि एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो शादी के 29 साल साथ रहने के बाद अलग होने जा रहे हैं| इस खबर ने बॉलीवुड गलियारे में हलचल मचा रखी है| भारतीय संगीत दुनिया की मशहूर

Wednesday, November 20, 2024
कृति सेनन ने अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर को किया रोमांटिक तरीके से जन्मदिन विश!

हाल ही में बॉलीवुड की खुबसूरत अदाकारा कृति सेनन की एक सोश्ल मीडिया पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रही है| इसमें वह अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया को उनके जन्मदिन के लिए विश करती नजर आ रही हैं| बता दें कि अभिनेत्री ने

Wednesday, November 20, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT