दिग्गज अभिनेता ओम पुरी ने हाल ही में मुंह की सर्जरी कराई है। उनका कहना है कि अब सब ठीक है।
पुरी ने कहा, "यह एक छोटी सी सर्जरी थी। मैं बस दो दिन अस्पताल में रहा। अब मैं बिल्कुल ठीक हूं।" वह हाल ही में स्वीडिश फिल्म निर्देशक लेसे हैलस्ट्रॉम की फिल्म 'द हंड्रड फुट जर्नी' में नजर आए थे।
Wednesday, August 20, 2014 15:05 IST