अभिषेक बच्चन इनदिनों अपनी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ बहुत व्यस्त है, कुछ दिन पहले अभिषेक उनके और टीम के व्यस्त कार्यकाल से समय निकालकर पूरी टीम को शॉपिंग पर ले गए थे और अब वे अपने टीम को जयपुर में 'सिंघम रिटर्नस' फिल्म दिखाने ले जायंगे।
अभिषेक बच्चन की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अभिषेक भी टीम के प्रदर्शन से खुश है, अभिषेक हमेशा अपने टीम का हौसला बढ़ाते रहे है और 'सिंघम रिटर्नस' दिखाकर अपनी टीम को एक ट्रीट देना चाहते हैं।
Wednesday, August 20, 2014 15:05 IST