परिणीति चोपड़ा आजकल अपने दोस्तों को लखनऊ के बारे में जानकारियां दे रही हैं। कभी वह उन्हें बताती है कि लखनऊ में शॉपिंग कहाँ से करनी चाहिए, तो कभी बताती हैं कि सबसे बेहतरीन लखनवी खाना कहाँ मिल सकता है।
दरअसल परिणीति ने यह जानकारी बटौरी है, अपनी दो फिल्मों की शूटिंग के दौरान। जिनमें से उनकी सबसे शुरुआती फिल्म 'इश्कजादे' और सबसे हालिया फिल्म 'दावत-ए-इश्क' लखनऊ में ही शूट गई है।
शूटिंग के दौरान परिणीति ने ना सिर्फ लखनऊ में खूब घूमी बल्कि खाने-पीने और शॉपिंग की भी काफी सारी जानकारी इकट्ठी कर ली और अब इसे वह अपने दोस्तों के साथ खूब बाँट रही हैं।
Wednesday, August 20, 2014 15:05 IST