बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'टाइगर्स' का विश्व प्रीमियर अगले महीने होने वाले टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (टीआईएफएफ) में होगा।
फिल्म के निर्देशक ऑस्कर विजेता डेनिस टेनोविक हैं। टीआईएफएफ की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, भारत, फ्रांस और ब्रिटेन में बनी इस फिल्म को 4 से 14 सितंबर को होने वाले टीआईएफएफ के समकालीन विश्व सिनेमा वर्ग में रखा गया है।
'टाइगर्स' में इमरान एक युवा बिक्रीकर्ता की भूमिका में हैं जो फेरी लगाकर सामान बेचता है। ' नो मैंन्स लैंड' फिल्म के लिए मशहूर निर्देशक टेनोविक की इस फिल्म में इमरान, आयान की भूमिका में हैं। इसमें गीतांजलि थापा, डैनी ह्यूस्टन, खालिद अबदुल्ला, आदिल हुसैन, मरियम डीआबो, सत्यदीप मिश्र, हीनो फर्च, सैम रीड, सुप्रिया पाठक और विनोद नागपाल भी नजर आएंगे।
फिल्म में निर्माता के तौर पर अनुराग कश्यप, गुनीत मोंगा, प्रशिता चौधरी, क्षितिज चौधरी, सिडोमिर कोलर, मार्क बेसचेट, एंडी पेटरसन और कैट विलीर्स शामिल हैं। इसका संपादन प्रेरणा सहगल ने किया है।
Thursday, August 21, 2014 12:40 IST