बॉलिवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने गुरुवार को लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर फेस्टिवल 2014 के दौरान डिजायनर अनाविला मिश्रा के लिए शो-स्टॉपर के रूप में रैंप पर गजब ढाया।
डिजायनर कलेक्शन मोहनजोदाड़ो के परिधान में रैंप पर उतरीं रोमांचित कोंकणा ने कहा, "मैं वास्तव में लैक्मे से कभी जुड़ी नहीं रही, लेकिन अनाविला कलेक्शन की प्रशंसक हूं। मैं उनके काम और कलेक्शन की प्रशंसा करती हूं।"
उनका कलेक्शन सूक्ष्म और ग्रामीण है, जो इतिहास से प्रेरित है। मैं इसे पहनकर बेहद खुश हूं। मोहनजोदाड़ो कलेक्शन में शर्ट ब्लाउज, ढीली-ढाली कुर्ती और ब्लॉक प्रिंटिंग का काम है।
इस कलेक्शन के लिए मिश्रा ने लिनेन, सूती और सिल्क के कपड़ों पर मेंहदी ग्रीन, सफेद, गहरा नीला रंग और जंग लाल रंग का इस्तेमाल किया है।
Friday, August 22, 2014 15:11 IST