आमिर खान की आगामी फिल्म 'पी.के.' को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने उत्सुकता यह कहकर और बढ़ा दी है कि यह उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है।
आमिर ने कहा, "पिछले 25 वर्षो में मैंने जो कुछ किया, चाहे यह '3 इडियट्स' हो, 'लगान' या 'सरफरोश' हो, वे सब एक तरफ हैं और यह किरदार एक तरफ। यह सबसे महत्वपूर्ण और मुश्किल भूमिकाओं में से एक है।"
उन्होंने कहा, "फिल्म के कुछ पल आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे और कुछ आपकी आंखों में आंसू ले आएंगे। मैंने आज तक जितनी फिल्में की हैं, उनमें 'पी.के.' मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है।"
Friday, August 22, 2014 15:11 IST