फिल्म 'इश्क' से मशहूर हुईं अभिनेत्री अमायरा दस्तूर कहती हैं कि उनकी आने वाली फिल्म 'मिस्टर एक्स' में गूढ़ रोमांस है। फिल्म में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ काम कर रही अमायरा ने कहा कि यह फिल्म सामान्य रोमांटिक फिल्मों की तरह नहीं है, बल्कि इसमें गूढ़ रोमांस दिखाया गया है।
अमायरा ने आईएएनएस को बताया, "यह एक प्रेम कहानी है, लेकिन इसमें आमतौर पर दिखाया जाने वाला टीनएज रोमांस नहीं है। इसमें रोमांच भी शामिल है । यह एक सुपरहीरो वाली फिल्म है।"
उन्होंने कहा, "दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में मैं इमरान के साथ रोमांस नहीं कर रही हूं, बल्कि उनका पीछा कर रही हूं। इसलिए यह एक गूढ़ रोमांस फिल्म है और दूसरी रोमांटिक फिल्मों से अलग है।"
अमायरा इस समय तमिल फिल्म 'अनेगन' की भी शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके नायक धनुष हैं। वह कहती हैं कि इमरान बेहद मजाकिया इंसान हैं।
'मिस्टर एक्स' में अरुणोदय सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Friday, August 22, 2014 15:11 IST