ऐसा लगता है कि आमिर खान अपने अभिनेता दोस्त सलमान खान को चिढ़ाने के मूड में हैं। आमिर अपनी नई फिल्म 'पीके' के एक पोस्टर में पतलून बिना नजर आ रहे हैं और वह यह जानने को उत्सुक हैं कि सलमान उनके इस अंदाज का भी प्रचार करेंगे या नहीं?
उल्लेखनीय है कि जब आमिर की 'धूम 3' फिल्म आई थी तो उनकी टोपी बहुत मशहूर हुई थी। उस वक्त सलमान इसके प्रचार में अपने लोकप्रिय टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस' में 'आमिर टोपी' पहने नजर आए थे।
इस बारे में आमिर ने मजाकिया लहजे में कहा, "फिल्म 'धूम 3' के दौरान मेरी टोपी बहुत मशहूर हुई थी और सलमान 'बिग बॉस' में इसे पहन रहे थे, इसलिए अब मैं उनकी दोस्ती का इम्तिहान लेना चाहता हूं। तो चलिए देखते हैं कि क्या वह यह कर सकते हैं। वह अपनी कमीज उतार चुके हैं, क्या अब अपनी पतलून उतार सकते हैं?''
Friday, August 22, 2014 15:11 IST