शाहिद ने कहा कि 'बिस्मिल' का संगीत पारंपरिक संगीत से कुछ अलग हटकर है और इसमें नृत्य करना उनके लिए चुनौती थी। उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके करियर में फिल्माया गया सबसे बेहतरीन फिल्मी गीत है।
शाहिद (33) ने बुधवार को 'हैदर' के संगीत लॉन्च पर कहा, ''यह मेरे करियर के बेहतरीन गानों में से एक है। 100 फीट ऊंची कठपुतलियां इससे पहले मेरी किसी फिल्म के गाने में नहीं रहीं।''
यह गाना कश्मीर के सूर्य मंदिर में फिल्माया गया है। शाहिद ने कहा, ''सूर्य मंदिर जैसी खूबसूरत जगह पर और एक भावनात्मक चरित्र के रूप में गाने पर नृत्य करना सचमुच चुनौती थी।''
शाहिद ने कहा कि इस गाने में सिर्फ नृत्य नहीं है, इसे अलग तरीके से कोरियोग्राफ किया गया है। उन्होंने कहा, ''यह सुनिश्चित करना जरूरी था कि हैदर (शाहिद का किरदार) शाहिद कपूर की तरह नृत्य नहीं करता। उसकी अलग ही शारीरिक भाव-भंगिमा है। उसे शाहिद कपूर के सामान्य और व्यवहारिक रूप से अलग लगना था।''
निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' विलियम शेक्सपियर के लिखे नाटक 'हेमलेट' का फिल्म रूपांतरण है। फिल्म में शाहिद, श्रद्धा कपूर, तब्बू और के के मेनन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।