सलमान खान वैसे तो अभी तक एक अभिनेता, गुरु, और पेंटर के तौर पर ही जाने जाते हैं, लेकिन अब एक और क्षेत्र में वह अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। वह क्षेत्र है गायिकी का। सुनने में आया है कि सलमान अब अपना एक सिंगल गीत लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।
अभिनेता के करीबी एक सूत्र का कहना है, "सलमान अपनी गायिकी की योजना को लेकर बेहद गंभीर हैं। अब वह अपना खुद का सिंगल गीत लॉन्च करने जा रहे हैं।
इसके लिए वह या तो किसी अच्छे म्यूजिक लेबल के साथ मिलकर काम करेंगे या अपने खुद के दम पर। इसे बेहद बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। लेकिन अभी इसकी जानकारी नहीं है कि वह पूरी एल्बम लॉन्च करेंगे या सिर्फ एक गीत।"
अपनी हालिया फिल्म के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्होंने गाने के दौरान पूरा लुत्फ़ उठाया। और अगर कोई और प्रोडक्शन उनसे गवाना चाहेगा तो वह उनके लिए भी गाएंगे और इसके लिए उन्हें बहुत ख़ुशी होगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पेंटिग का यह हुनर उनकी माँ से और गायिकी का पिता से मिला है।
Friday, August 22, 2014 15:11 IST