मशहूर फिल्मकार करण जौहर 'शो मैन' सुभाष घई की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मुक्ता आर्ट्स के साथ मिलकर उनकी फिल्म 'राम लखन' (1989) का रीमेक बनाने जा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी करेंगे।
करण की फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शुक्रवार को एक संदेश में लिखा गया, ''एक बड़ी घोषणा है! रोहित शेट्टी व करण जौहर मुक्ता आर्ट्स के सहयोग से वर्ष 2016 में 'राम लखन' ला रहे हैं।''
फिल्म के रीमेक के लिए कलाकारों का चयन होना अभी बाकी है। मूल 'राम लखन' में अभिनेता अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाडिया और राखी थीं।
Saturday, August 23, 2014 19:05 IST