एक्टर रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर को सीग्राम कंपनी के रॉयल स्टैग का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है. रॉयल स्टैग, पेर्नोड रिचर्ड इंडिया कंपनी का मुख्य ब्रांड है. दोनों एक्टर्स इस महीने से शुरू हो रहे इस ब्रांड के नए कैंपेन का हिस्सा बनेंगे ।
रणवीर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने रॉयल स्टैग को हमेशा ही इसकी पंचलाइन 'इट्स योर लाइफ, मेक इट लार्ज' से पहचाना है. मैं जो भी चीज हाथ में लेता हूं, उसमें अपना 100 प्रतिशत देने में यकीन रखता हूं ।
अर्जुन भी ब्रांड से जुड़कर एक्साइटेड है। उन्होंने कहा कि वह भी 'हर पल को खास बनाने, उसमें जी-जान लगाने और जिंदगी को बड़ा बनाने के लिए मौके कमाने' के इस ब्रांड की पंचलाइन में यकीन रखते हैं । उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह जरूरी है कि आप जो करें और जिसका प्रतिनिधित्व करें, उसे लेकर जुनून महसूस करें।'
Saturday, August 23, 2014 19:05 IST