अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'फाइंडिंग फेनी' के दूसरे गीत 'शेक योर बूटिया' को लॉन्च किया। गीतकार जोड़ी सचिन-जिग के लिखे गीत को दिव्या कुमार ने आवाज दी है।
गीत के फिल्मांकन के बारे में बताते हुए दीपिका ने कहा, ''हमने कुछ भी नहीं किया है। हमें बस इतना करना पड़ा कि एक डॉल हाउस की शूटिंग की। हमने एक प्यारा सा डॉल हाउस बनाया था।''
उन्होंने कहा, ''हमें बस अपनी जगह लेनी थी और एक प्रतिक्रिया की कल्पना करनी थी, बाकी सब काल्पनिक था.. हमने वास्तव में कुछ किया ही नहीं।''
दीपिका ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म में सिर्फ दो ही गाने हैं। पहला 'फेनी रे' और दूसरा 'शेक योर बूटिया'।
फिल्म में दीपिका, अर्जुन के अलावा नसीरूद्दीन शाह और डिंपल कपाडिम्या ने भी काम किया है। अभिनेता रणवीर सिंह फिल्म में मेहमान भूमिका में हैं। यह 12 सितंबर को प्रदर्शित हो रही है।
Saturday, August 23, 2014 19:05 IST