महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह फिल्मकार शूजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' की शूटिंग के लिए तैयार हैं। अमिताभ अभी अपनी पोती आराध्या और बहू ऐशवर्या राय के साथ जयपुर से लौटे हैं।
वह वहां अपने अभिनेता बेटे अभिषेक बच्चन के स्वामित्व वाली प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी 'जयपुर पिंक पैंथर्स ' को प्रोत्साहन देने गए थे।
बिग बी ने रविवार सुबह अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम' पर लिखा, "मुंबई वापस...कुछ घंटों में अन्य चुनौती का सामना करना है...शूजीत की फिल्म के लिए कैमरे का सामना।" 71 वर्षीय अमिताभ फिलहाल टेलीविजन रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 8' की मेजबानी करते नजर आ रहे हैं।
सरकार को 'मद्रास कैफे' और 'विकी डोनर' सरीखी सफल फिल्मों के लिए जाना जाता है। 'पीकू ' में दीपिका पादुकोण और इरफान भी हैं। यह 30 अप्रैल, 2015 को रिलीज होगी।
Monday, August 25, 2014 15:23 IST