अभिनेत्री शबाना आजमी कहती हैं कि वह इंग्लिश नाटक 'हैप्पी बर्थडे सुनीता' में अभिनय करने के लिए दो महीने तक ब्रिटेन में रहेंगी। प्रवेश कुमार और हार्वे विर्दी द्वारा तैयार इस पारिवारिक हास्य नाटक का निर्माण ब्रिटिश एशियन थिएटर कंपनी रिफ्को और वैटफोर्ड पैलस थिएटर ने किया है।
शबाना ने रविवार को साइट ट्विटर पर लिखा, "कुछ मिनटों में 'हैप्पी बर्थडे सुनीता' में अभिनय करने के लिए दो महीने के लिए इंग्लैंड के लिए निकल रही हूं। दोस्तों मुझे शुभकामनाएं दो। रंगमंच एक अलग स्थिति है।"
शबाना के प्रशंसकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं उनके साथ 'तहजीब' फिल्म में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री दिया मिर्जा ने उनकी ट्वीट के जवाब में लिखा, "शबाना आजमी। आप चमकेंगी। समय अच्छा रहे।"
Monday, August 25, 2014 15:23 IST