अभिनेता-फिल्म निर्माता अनिल कपूर खुश हैं कि उनका पहला टेलीविजन धारावाहिक '24' सोमवार से छोटे पर्दे पर दोबारा प्रसारित होगा। वह गारंटी देते हैं कि धारावाहिक का दूसरा संस्करण पहले संस्करण की तरह ही रोमांचक होगा।
'24' में अनिल ने आतंकवाद रोधी इकाई के प्रमुख जय सिंह राठौड़ की भूमिका निभाई है। उन्होंने कलर्स चैनल के लिए इसका निर्माण किया। यह धारावाहिक अब रिश्ते चैनल पर फिर से प्रसारित होगा। अनिल खुश हैं कि इससे देशभर के और दर्शकों को धारावाहिक को अनुभव करने का मौका मिलेगा।
अनिल ने एक बयान में कहा, "मुझे आशा है कि नए दर्शक धारावाहिक देखकर आनंद उठाते हैं और कुछ हटकर पेश करने के लिए हमारे प्रयासों की सराहना करते हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं यह बात भी साझा करके बहुत उत्साहित हूं कि अब जबकि दर्शक एक बार फिर धारावाहिक के प्रथम संस्करण का अनुभव ले रहे हैं, हम संस्करण-2 की दिशा में काम कर रहे हैं, जो पहले संस्करण की तरह ही रोमांचक और बांधने वाला होगा।"
Tuesday, August 26, 2014 14:54 IST