सुनने में आया है कि विलियम शेक्सपियर का यह नाटक जो उन्होंने अपने जीवन के सबसे अंतिम क्षणों में लिखा था, जितना जटिल था उतनी ज्यादा मुश्किलने इसे फिल्माने में विशाल को भी उठानी पड़ी हैं।
सूत्रों की मानें तो 'किंग लियर' और 'हैम्लेट' में से 'हैम्लेट ' का चुनाव कर चुके विशाल के लिए शुरूआत के कुछ दिन काफी मुश्किल भरे थे लेकिन विशाल ने भी हिम्मत ना हारते हुए ना सिर्फ इसे सफलता पूर्वक 'हैदर' का रूप दिया बल्कि अपने 'हैदर' शाहिद कपूर को चार अलग अलग लुक्स भी दिये।
शाहिद के इन चार लुक्स में उनके लंबे बालों के साथ उनका गंजा लुक भी शामिल है। हालांकि इस सिलसिले में जब विशाल से बात की गयी तो उन्होंने कहा , "'हैदर' में शाहिद कपूर को एक इमोशनल सफर तय करते हुए दिखाया गया है । जिसकी शुरूआत होती है उसके विद्यार्थी जीवन से, जो अपने खोये पिता की खोज में रहता है। वक़्त के साथ उसके बाल लंबे होते हैं और एक सच उजागर होता है कि उसके पिता की हत्या की जा चुकी है। ऐसे में वह दीवानों की तरह बदला लेने के लिए अधीर हो उठता है। जब शाहिद को मैंने बताया कि मैं 'हैम्लेट' से प्रेरित होकर 'हैदर' बना रहा हूं तो उसने कहा कि वह किसी भी कीमत पर 'हैदर ' बनना चाहते हैं। ऐसे में मेरा अगला सवाल था कि क्या तुम 'हैदर ' के लिए गंजे हो सकते हो? क्योंकि इस किरदार की यह सबसे ज़रूरी चीज़ है।"
जब भारद्वाज से पूछा गया कि शेक्सपियर ने आपको कैसे आकर्षित किया, तो उन्होंने कहा, "इस आकर्षण की वजह है उनकी कहानियां। उनकी कहानियां मानव संबंधो की वह कहानियां हैं जो समय से परे हैं । आप खुद देखिए उनकी कहानियां 400 साल पुरानी होने के बावजूद आज भी प्रासंगिक हैं। आज मानव भले ही विकास के कई पायदान तय कर चुका है लेकिन अंदर से आज भी वह 400 साल पुराना मानव है।"
गौरतलब है कि विशाल भारद्वाज निर्देशित 'हैदर' के मुख्य कलाकार हैं तब्बू, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर तथा के के मेनन। यू टीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।