हनी सिंह की शादी को लेकर लोगों के मन में हमेशा दुविधा ही रही है। लेकिन अब उन्होंने अपनी पत्नी शालिनी तलवार को सबसे मिलवा दिया है। हनी सिंह ने अपनी पत्नी को 'इंडियाज रॉ स्टार' में बुलाया था।
यही नहीं, उन्होंने टीम से यह भी कहा कि जब तक उनकी पत्नी वहां नहीं पहुंचेंगी, तब तक वह शूटिंग शुरू नहीं करेंगे। जैसे ही वह सेट पर आईं, हर कोई उन्हें
भाभी जी कहकर बुलाने लगा। उनके आने के बाद हनी ने शूट शुरू किया।
हनी ने अपनी पत्नी को अपनी अच्छी दोस्त भी बताया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा उनकी बात सुनते हैं। उन्हें लगता है कि बाद में पत्नी की बताई हर बात उनके लिए सही निकलती है। बाद में हनी ने सभी से लेट होने के लिए माफी भी मांगी। यह भी कहा कि ऐसी देरी उनकी तरफ से पहली बार हुई है फिर कभी नहीं होगी।
Wednesday, August 27, 2014 16:11 IST