इन दिनों किंग खान अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने को लेकर चर्चा में है, लेकिन उनके करीबी एक सूत्र ने शाहरुख को किसी भी गैंगस्टर से धमकी मिलने की बात को झूठ बताया है, उसने कहा कि यह खबर झूठी है।
वहीं अगर आजकल की मीडिया में छाई खबरों पर नजर डाले, तो सोमवार को रवि पुजारी के शाहरुख से संपर्क के बाद से शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के चारों तरफ पुलिस द्वारा सख्त सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं। वहीं शाहरुख के करीबी एक सूत्र ने आईएनएस को बताया, "शाहरुख को ऐसी कोई भी कॉल नहीं आई है। हम हैरान हैं, कि इस तरह की खबरें कहाँ से आ रही हैं।"
वहीं जब एक पुलिस अधकारी से संपर्क किया गया तो उसने आईएनएस को बताया, "उन्हें लंबे समय के लिए पुलिस सुरक्षा दी गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह की काफी बातें हो रही है।"
Wednesday, August 27, 2014 16:11 IST