अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा नृत्यांगना शक्ति मोहन के नृत्य की मुरीद हैं। शक्ति इन दिनों टेलीविजन डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में अपने नृत्य से धूम मचा रही हैं। परिणिति हाल में अपनी आगामी फिल्म 'दावत-ए-इश्क' के प्रचार के लिए 'झलक..' के सेट पर आई थीं।
एक सूत्र ने बताया कि इस दौरान उन्होंने कहा, ''शक्ति, मुझे आपको बताना होगा कि मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। जब भी टेलीविजन पर आपका गाना 'आ रे प्रीतम प्यारे' बजता है, मैं रुक जाती हूं और इसे सिर्फ आपके लिए देखती हूं। क्या जबर्दस्त डांस है।'' शक्ति के लिए परिणिति से मिली तारीफ एक सुखद सरप्राइज थी।
Thursday, August 28, 2014 13:56 IST