देशभर के लोगों को महानायक अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले रियलिटी टेलीविजन शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) की हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है। लेकिन हाल में शूटिंग के दौरान प्रतियोगी की सीट पर एक खास खिलौने का कब्जा दिखा।
बिग बी को यह प्यारा सा खिलौना उनके एक प्रशंसक ने दिया था। एक सूत्र ने कहा, ''श्रीमान बच्चन 'केबीसी' की शूटिंग के दौरान प्यारे से खिलौने के साथ मजाकिया मूड में दिख रहे थे।'' 'केबीसी' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
Thursday, August 28, 2014 13:56 IST