नवोदित अभिनेता ताहिर राज भसीन ने 'मर्दानी' फिल्म में बच्चों के तस्कर की भूमिका निभाई है। वह सुपरस्टार आमिर खान से अपनी तारीफ सुनकर बेहद खुश हैं। 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' को फिल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने इस बारे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपना विचार रखे।
आमिर ने अपने ट्वीट में ताहिर के काम को भी सराहा । ताहिर ने मंगलवार को 'मर्दानी' के लिए रखे एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वह बहुत बड़ी तारीफ थी। मैं पूरी रात सो नहीं पाया था । मैं इसे (ट्वीट) अपने परिवार और दोस्तों को फॉर्वर्ड कर रहा था। मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ी तारीफ हो सकती है । यह बड़ी बात है।"
प्रदीप सरकार निर्देशित 'मर्दानी' 22 अगस्त को रिलीज हुई। इसने अपने पहले सप्ताहांत में ही 15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
Thursday, August 28, 2014 13:56 IST