आमिर खान ने अपने टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के अगले सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। वहीं आमिर इस शो में इस बार सलमान खान, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत और परिणीति चोपड़ा जैसे सितारें भी नजर आने जा रहे हैं। लेकिन इस बार आमिर का जिसने दिल तोडा है वह कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा है, जिन्होंने पहले तो शूट करने के लिए हाँ कर दिया लेकिन बाद में वह शूट नहीं कर पाई।
शो के करीबी एक सूत्र का कहना है, "इस बार शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव किये हैं, और इसके हर एक एपिसोड में एक सेलेब्रिटी को देखा जाएगा। वे इस दौरान ना सिर्फ इन मामलों में अपना समर्थन देंगे बल्कि पूरे कार्यक्रम के दौरान शो में बैठेंगे और मुद्दे से जुड़े लोगों से भी मिलेंगे।
इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए कई सेलेब्रिटीज में प्रियंका चोपड़ा को भी आने के लिए कहा गया था, जिसके एक एपिसोड के लिए उन्होंने हाँ भी कर दी थी लेकिन। लेकिन शूटिंग वाले दिन वह नहीं आई। यहां तक कि हमें ना आने के कारण के बारे में भी नहीं बताया गया। इसके बाद हमारे पास उनके बिना शो की शूटिंग करने के अलावा और कोई चारा नहीं था।"
वहीं प्रियंका के वक्ता ने ऐसी किसी भी बात के होने से इंकार किया है, और आमिर के वक्ता से बात नहीं हो पाई है।
Thursday, August 28, 2014 13:56 IST