पूनम पांडे इन दिनों काफी परेशान हैं, और इसका कारण हैं, उनके फेसबुक एकाउंट का डिएक्टिवेट कर दिया जाना। पूनम ने इसकी जानकारी खुद अपने फैंस को ट्वटिर पर दी है।
पूनम पांडे ने ट्वीट कर फेसबुक एकाउंट डिएक्टिवेट होने की जानकारी देते हुए लिखा है, " मेरा आधिकारिक फेसबुक पेज डिएक्टिवेट हो गया है, उसमें 21 लाख फैन्स थे, मेरे ट्विटर के दोस्त मुझे बताएं कि पेज मुझे कैसे दोबारा मिल सकता है?"
जाहिर है फेसबुक ने ऐसा पूनम द्वारा इसके पब्लिसिटी के लिए किये जा रहे प्रयोग के चलते ही बंद किया होगा।
Thursday, August 28, 2014 13:56 IST