​सेंसर ​बोर्ड ​मुझे बिकिनी में देखना चाहता ​था: डिंपल कपाड़िया

Friday, August 29, 2014 17:15 IST
By Santa Banta News Network
डिंपल कपाड़िया ने फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' में काफी अलग किस्म का किरदार निभाया है, जिनमें से उनके एक दृश्य पर सेंसर बोर्ड ने कैंची भी चला दी है। जिस से डिंपल थोड़ी सी नाराज भी लगती हैं। इसी बारे में जब उनसे एक सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड मुझे बिकिनी में देखना चाहता था, लेकिन मैंने स्कर्ट पहनी थी तो उन्होंने उसे कटवा दिया।

​इस फिल्म के प्रस्ताव के बारे में डिंपल का कहना है कि, "निर्देशक ने मुझे यह कहानी फिल्म 'कॉकटेल' के दौरान ही सुनाई थी। लेकिन मुझे 'कॉकटेल' की सफलता के बाद लगा था कि अब वह मेरे पास नहीं आएँगे। लेकिन मुझे ख़ुशी है कि उन्होंने ऐसा किया। इस फिल्म ने मुझे नसीर ​साहब, पंकज कपूर ​, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर जैसे प्रतिभाशाली युवाओं ​और दिग्गजों​ के साथ काम करने को मिला।"

​जब उनसे पूछा गया कि आप अपने करियर के इस दौर को कैसे परिभाषित करेंगी? इस पर उन्होंने कहा, "यह एक मजेदार दौर है, और मुझे कुछ बेहद अच्छे अवसर मिल रहे हैं। कभी कभी ऐसा होता है कि मैं काम ही नहीं करना चाहती और फिर ऐसा किरदार मेरे पास आता है। और मैं जाल में फंसी हुई हूँ। मैं निश्चित तौर पर काम करना चाहती हूँ लेकिन वह मनोरंजक होना चाहिए।"

​​ फिल्म में अपनी लुक के बारे में उन्होंने कहा, "हमने इसके लिए कुछ कृत्रिम तरीकों का भी सहारा लिया था। यह एक ऐसा किरदार है, जिसे मैं निभाना चाहती थी। साथ ही ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब मुझे किसी फिल्म के लिए चेतावनी दी गई है, बल्कि इस से पहले भी मुझे 1992 में आई फिल्म 'रुदाली' के लिए चेतावनी मिली थी। मामला ये नहीं है कि आप कैसे दिखते हैं, बल्कि ये है कि आपको जो किरदार दिया गया है, उसे आप कितने अच्छे से निभाते हैं।"

​सेंसर बोर्ड ने फिल्म से आपके एक दृश्य को एडिट करवा दिया है ​, इसका जवाब उन्होने कुछ इस तरह से दिया। " मुझे लगता है वे मुझे बिकिनी में देखना चाहते हैं, लेकिन क्योंकि मैंने स्कर्ट पहनी थी इसलिए उन्होंने इस दृश्य को हटवा दिया।"

​आपके दामाद अक्षय कुमार के साथ काम करने का अनुभव कैसा था, "मैंने उसके साथ एक फिल्म की थी, 'पटियाला हाउस' वह बहुत इच्छुक है, और मुझे हमेशा कहता रहता है। "माँ काम करो, उसे पता है कि मैं इस मामले में शांत ही रहूंगी। अगर उसके पास कोई मजेदार प्रस्ताव है, वह मुझे इसके बारे में बताएगा और मेरा उत्तर ना ही होता है। जावेद अख्तर का चुटकुला है कि अगर एक कटोरे में चार चिट पड़ीं हैं, जिनमें तीन पर हाँ और एक पर ना लिखा है तो डिंपल उनमें से ना ही उठाएगी। मैंने बहुत सी गलतियां की हैं, लेकिन मुझे उनका पछतावा नहीं है। फिर चाहे वह फ़िल्में हो या निजी जिंदगी। मैं अंतर्मुखी हूँ और अकेले रहना पसंद करती हूँ।"

​क्या आपको लगता है, कि ट्विंकल और रिंकी खन्ना को फिर से वापसी करनी चाहिए, "नहीं मुझे लगता है, कि उन्होंने जो कुछ भी चुना है उसमें वह काफी अच्छा कर रही हैं। उनका जीवन उनके बच्चों के साथ अच्छा बीत रहा है।"

​क्या आपको लगता है कि आरव में भी अभिनय के गुण हैं, "​मुझे इसके बारे में नहीं पता। लेकिन मुझे इतना जरूर पता है कि काका जी (राजेश खन्ना) ने भविष्य वाणी की थी, कि वह आने वाला सुपरस्टार है। और जो भी भविष्यवाणी काका जी ने की हैं, वह हमेशा सच हुई है। उन्होंने मुझे भी एक बार एक पार्टी में देखा था और मेरे बारे में भी यही कहा था।"

​क्या आपको नहीं लगता कि आशीर्वाद को एक धरोहर घोषित कर देना ​चाहिए? "अब ये मेरे बच्चों से सम्बंधित है, और उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। इस बारे में मेरे पास कहने के लिए सिर्फ इतना ही है।"
'भक्षक' उन पत्रकारों को मेरा ट्रिब्यूट है जो सब कुछ बलिदान कर देते हैं: भूमि पेडनेकर!

युवा बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, जो वर्तमान में भक्षक में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सभी और से मिलने वाली सराहना और प्यार का आनंद ले

Friday, March 08, 2024
बॉडी शेमिंग पर विद्या बालन ने लोगों को ऐसे लिया आड़े-हाथ, इन्टरव्यू में कही ये बात!

इस समय बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म 'शेरनी' को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं| हाल ही...

Saturday, June 12, 2021
'मैंने अब तक अपने करियर में सबसे कठिन भूमिका निभाई है': नेल पॉलिश पर मानव कौल

ZEE5 की आगामी फिल्म नेल पॉलिश के जबसे फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर जारी हुए हैं तब से यह शहर में चर्चा में रही है। कोर्ट रूम ड्रामा में रहस्य...

Tuesday, December 22, 2020
ZEE5 के ब्लैक विडोज़ पर स्वस्तिका मुखर्जी, 'उम्मीद है शो दर्शकों द्वारा पसंद किया जायेगा'

ZEE5 की बहुप्रतीक्षित शो ब्लैक विडो अपनी रिलीज़ के करीब है। यह शो फिनिश सीरीज़ का आधिकारिक रूपांतरण है और इसमें मोना सिंह, शरद केलकर...

Friday, December 18, 2020
'संजय दत्त दिल से अभी भी बच्चे हैं': तोरबाज़ अभिनेता राज सिंह अरोड़ा

तोरबाज़ में एक क्रिकेट कोच का किरदार निभाने वाले अभिनेता राज सिंह अरोरा का कहना है कि अभिनेता संजय दत्तजी अभी भी दिल से से बच्चे है। इस...

Wednesday, December 16, 2020