'बिग बॉस 8' के लिए दो नाम और जुड़ गए हैं। कहा जा रहा है कि मिनिषा लांबा और मरियम जकारिया शो की प्रतिभागी बनने के लिए तैयार हो गई हैं।
एक सूत्र का कहना है, "शो का यह आठवां सीजन 21 सितंबर को रिलीज कर दिया जाएगा और शो निर्माताओं ने पहले ही इन दोनों प्रतिभागियों के नामों को लॉक कर दिया है।"
वहीं शो के निर्माताओं का कहना है, "शुरू में हमने इसे अक्टूबर में प्रसारित करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब हम इसे सितंबर में लॉन्च करने जा रहे हैं। वहीं इसके लिए अभी कुछ और प्रतिभागियों का साइन करना बाकी है।जिनमें मिनिषा लांबा और मरियम जकारिया के नाम भी शामिल हैं। जो शो में ग्लैमर जोड़ने का काम करेंगी। वहीं इनके अलावा शिवाजी सातम और कुमार विश्वास के साथ भी बातें चल रही हैं। शो की शुरआत कर्जत से की जाएगी। जबकि इसके अलावा बाकी शूटिंग लोनावला में होगी।"
वहीं सूत्रों की माने तो 'रंग रसिया' या 'बेइंतेहा' किसी एक को हटाकर 'बिग बॉस' को उसकी जगह प्रसारित कर दिया जाएगा। सूत्र का कहना है, "रंग रसिया' और 'बेइंतेहा' में से 'रंग रसिया' को अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही हैं, लेकिन 'बेइंतेहा' अच्छा चल रहा है। लेकिन इसके लिए जल्द ही फैंसला ले लिया जाएगा।"
इस बारे में मरियम जकारिया और शो के वक्ता से बात नही हो पाई है, वहीं एंडेमोल इण्डिया के एमडी का कहना है, "मैं इन कहानियों पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।" वहीं मिनिषा लांबा ने इन खबरों को गलत बताया है।
Friday, August 29, 2014 17:15 IST