जहाँ कुछ दिनों पहले कंगना रनौत को लेकर खबरें थी, कि उन्हें संजय लीला भंसाली ने एक बायोपिक का प्रस्ताव दिया है। लेकिन अब वहीं यह भी सुनने में आया है कि हंसल मेहता भी उनके पास एक बायोपिक का प्रस्ताव लेकर आये हैं।
कहा जा रहा है कि हंसल मेहता ने इसी सिलसिले में यूएस जाने से पहले कंगना से मुलाक़ात की। वैसे इन दिनों कंगना के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है और उनकी झोली में इस समय जो प्रोजेक्ट्स हैं, उनमें 'तनु वैड्स मनु', रीमा कागटी की अनाम फिल्म जिसमें वह सैफ अली खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। साई कबीर की फिल्म 'डिवाइन लवर्स' जिसमें वह इरफान के साथ नजर आएंगी। और इमरान खान के साथ 'कट्टी बट्टी' जो एक रोमांटिक कॉमेडी होगी और जिसका निर्देशन निखिल आडवाणी करेंगे।
हालाँकि इस बारे में कंगना से तो बात नहीं हो पाई है, लेकिन हंसल मेहता के करीबी एक सूत्र का कहना है, "हाँ हंसल ने कंगना को एक फिल्म का प्रस्ताव दिया है, और जो एक बायोपिक फिल्म होगी। लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हो पाया है, और कंगना के पास काफी सारी फ़िल्में भी हैं। कंगना को एक फिल्म संजय लीला भंसाली और प्रकाश झा की भी मिल रही है। हालाँकि वह यह नहीं समझ पा रही है, कि इनमें से किसे चुना जाए, एक बार जो वह किसी प्रोजेक्ट के लिए हाँ कर देंगी तभी जाकर दो और का फैंसला हो पाएगा। "
Friday, August 29, 2014 17:15 IST