'मर्दानी' के निर्देशक प्रदीप सरकार अब अपनी जिंदगी के कुछ वास्तविक अनुभवों से प्रेरित एक फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। वह कहते हैं कि फिलहाल यह आधी लिखी है।
क्या आप अपने जीवन के वास्तविक अनुभवों पर एक फिल्म बनाना चाहेंगे? जवाब में सरकार ने कहा, "हां, एक अनुभव है, जो कुछ समय से मेरे दिमाग में है। यह आधा लिखा हुआ है। यह बहुत पेचीदा है। मैं इसे बनाना चाहूंगा, लेकिन फिलहाल इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।"
सरकार ने 'मर्दानी' से पूर्व 'लागा चुनरी में दाग' और 'लफंगे परिंदे' सरीखी फिल्में बनाईं, जो असफल रहीं। उन्होंने कहा, "उनके बाद मेरी स्थिति बेहद खराब थी। मुझे नहीं पता था कि क्या करूं...लेकिन, अब 'मर्दानी' से बेहतर महसूस कर रहा है। हालांकि, अब मैं बहुत खुश होने से बहुत डरता हूं और सिर्फ उम्मीद करता हूं कि यह खुशियां देर तक बनी रहें।"
Saturday, August 30, 2014 14:35 IST