रामगोपाल वर्मा ने शुक्रवार को भगवान गणेश को लेकर की गई तीखी टिप्पणी के लिए माफ़ी मांग ली है। जिसके लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया है। रामगोपाल ने ट्वीट किया है, "मैंने जितने भी ट्वीट्स गणेश चतुर्थी पर किये हैं, वह बेहद सामान्य तौर पर किये हैं, उनके पीछे मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं था...लेकिन अगर ऐसा हुआ है, तो मैं ईमानदारी से माफी माँगता हूँ।"
पहले उन्होंने ट्वीट किया था, "जो अपना सर कटने से नहीं बचा पाया था, वह दूसरों का सर कैसे बचाएगा? लेकिन बेवकूफों को गणपति की शुभकामनाएं।"
राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट ने काफी हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद शुक्रवार को वकील और राजनीतिक कार्यकर्ता शहजाद पूनावाला ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया "यह हर किसी की भावनाओ को आघात पहुंचाता है। मैंने रामगोपाल वर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय (एमएचए) के पास शिकायत दर्ज कराई है।"
Saturday, August 30, 2014 14:35 IST