फिल्म के प्रोमोशन के मौके पर प्रियंका ने कहा, "इस किरदार को निभाना बेहद चुनौैतीपूर्ण था, और यह फिल्म मेरे करियर में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है। क्योंकि यह फिल्म टीचर्स डे पर रिलीज हो रही है, और मैरी कॉम ने मुझे बॉक्सिंग की बारीकियों के बारे में अवगत कराया है। तो मैं 'गुरु दक्षिणा' के रूप में यह फिल्म मैरी कॉम को समर्पित कर रही हूँ।"
वहीं फिल्म को महिला केंद्रित बताए जाने पर उन्होंने कहा, "फिल्म को स्त्री या पुरुष केंद्रित फिल्म ना मानकर सामान्य तरीके से देखा जाना चाहिए।" मैरी कॉम एक लेफ्ट हैंडर हैं, लेकिन मैंने अपने सीधे हाथ का प्रयोग किया है। उनकी सारी तकनीकों को वैसे के वैसे ही कैमरे के सामने निभाना बहुत मुश्किल था।"
वहीं स्कूलों में खेलों को आवश्यक करने की बात पर प्रियंका ने कहा, "इस से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।" वहीं फिल्मों को कर मुक्त किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक इसकी कोई जानकारणी नहीं हैं, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो बहुत अच्छा होगा।