फिल्म समीक्षा: 'राजा नटवरलाल' एकबारगी मनोरंजन में कामयाब

Saturday, August 30, 2014 18:37 IST
By Santa Banta News Network
कलाकार: इमरान हाशमी, हुमैमा मलिक, परेश रावल, के. के. मेनन, दीपक तिजोरी

निर्देशक: कुणाल देशमुख

स्टार: **1/2

अब तक 'तुम मिले', 'जन्नत' और 'जन्नत 2' जैसी इमरान हाशमी की फिल्मों का निर्देशन कर चुके कुणाल देशमुख एक बार फिर से अपने पसंदीदा अभिनेता के साथ 'राजा नटवरलाल' लेकर आये हैं। जो काफी हद तक 'जन्नत' की ही विचारधारा से प्रेरित लगती है। यह भी एक ठग की प्रेम कहानी ही है। जिसे निर्देशक काफी हद तक मनोरंजक बनाने में सफल रहे हैं।

फिल्म की कहानी दो भाइयों जैसे दोस्तों (इमरान हाशमी) और राघव (दीपक तिजोरी) की है, जो ठगी में माहिर है और इसी में उनकी जिदंगी गुजर रही है। कहानी में उस वक़्त मोड़ आता है जब वे बड़ा हाथ मारने के चक्कर में वरधा (के. के. मेनन) को 8,00000 का चुना लगा देते हैं। या यूँ कहिये इसी रास्ते पर चल कर मालदार बनने वाले एक शातिर से पंगा ले बैठते हैं। इसके बाद वरधा का लक्ष्य है इन दोनों को सबक सिखाना, जिसमें राघव अपनी जान से हाथ धो बैठता है, और राजा को अपनी मौत का बदला लेने का काम सौंप जाता है। इस काम के लिए राजा को जरूरत है योगी (परेश रावल) के साथ की और वह उसे भी इसमें शामिल कर वरधा से बदला लेने निकल पड़ते हैं। फिल्म जिया (हुमैमा मलिक) एक बार डांसर है, जिसने इमरान हाशमी की प्रेमिका की भूमिका निभाई है।

अभिनय के तौर पर देखा जाए तो फिल्म में सभी कलाकार ने अच्छी परफॉर्मेंस दी है। इमरान हाश्मी अभिनय का एक अलग ही अंदाज रखते हैं, और उन्होंने अपनें इस अंदाज को इस बार और निखार के साथ पेश किया है। वहीं हुमैमा मलिक के पास करने के लिए ज्यादा कुछ था ही नहीं। वहीं केके मेनन और परेश रावल ने अपना बेहतरीन अभिनय दिया है। वैसे ये दोनों ही कलाकार अपनी हर एक भूमिका में हमेशा ही उम्दा रहते हैं, और एक बार फिर से उन्होंने यह साबित भी किया है। वहीँ कैमियो में दीपक तिजौरी भी ठीक-ठाक थे।

कुल मिलकर देखा जाए तो यह एक बार देखी जा सकने वाली मनोरंजक फिल्म है।
ग्राम चिकित्सालय रिव्यू: टीवीएफ ने कहीं अमोल पाराशर को डॉक्टर बना कर पंचायत तो नही पेश कर दी!

पंचायत सीज़न 2 के ख़त्म होने के बाद से, प्रशंसकों को अपने प्रिय सचिव जी की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार है। दो साल के

Saturday, May 10, 2025
कुल्ल रिव्यू: रहस्य, शक्ति और शिथिलता का एक पेचीदा शाही नाटक!

जियो हॉटस्टार का नवीनतम ड्रामा “कुल: द लिगेसी ऑफ द रेजिंगघ्स” बिलकानेर में एक काल्पनिक शाही परिवार के परेशान

Saturday, May 03, 2025
रेड 2 रिव्यू: एक लड़खड़ाता हुआ सीक्वल जिसमें मूल की तीव्रता का अभाव!

अपनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद, रेड 2 ने हाई-स्टेक ड्रामा, सत्ता संघर्ष और भ्रष्टाचार पर आधारित एक

Friday, May 02, 2025
ज्वेल थीफ़ रिव्यू: एक धीमा डकैती ड्रामा जो लक्ष्य से भटका दीखता है!

सिद्धार्थ आनंद की नवीनतम प्रोडक्शन, ज्वेल थीफ, रोमांच, ट्विस्ट और एक्शन का वादा करती है - लेकिन सतही स्तर की

Friday, April 25, 2025
अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड रिव्यू - खालसा बहादुरी और पंजाबी सिनेमा को एक शक्तिशाली ट्रिब्यूट!

अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है - यह खालसा योद्धाओं की वीरता, आस्था और दृढ़ता को एक भावनात्मक

Friday, April 11, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT