फिल्म समीक्षा: 'राजा नटवरलाल' एकबारगी मनोरंजन में कामयाब

Saturday, August 30, 2014 18:37 IST
By Santa Banta News Network
कलाकार: इमरान हाशमी, हुमैमा मलिक, परेश रावल, के. के. मेनन, दीपक तिजोरी

निर्देशक: कुणाल देशमुख

स्टार: **1/2

अब तक 'तुम मिले', 'जन्नत' और 'जन्नत 2' जैसी इमरान हाशमी की फिल्मों का निर्देशन कर चुके कुणाल देशमुख एक बार फिर से अपने पसंदीदा अभिनेता के साथ 'राजा नटवरलाल' लेकर आये हैं। जो काफी हद तक 'जन्नत' की ही विचारधारा से प्रेरित लगती है। यह भी एक ठग की प्रेम कहानी ही है। जिसे निर्देशक काफी हद तक मनोरंजक बनाने में सफल रहे हैं।

फिल्म की कहानी दो भाइयों जैसे दोस्तों (इमरान हाशमी) और राघव (दीपक तिजोरी) की है, जो ठगी में माहिर है और इसी में उनकी जिदंगी गुजर रही है। कहानी में उस वक़्त मोड़ आता है जब वे बड़ा हाथ मारने के चक्कर में वरधा (के. के. मेनन) को 8,00000 का चुना लगा देते हैं। या यूँ कहिये इसी रास्ते पर चल कर मालदार बनने वाले एक शातिर से पंगा ले बैठते हैं। इसके बाद वरधा का लक्ष्य है इन दोनों को सबक सिखाना, जिसमें राघव अपनी जान से हाथ धो बैठता है, और राजा को अपनी मौत का बदला लेने का काम सौंप जाता है। इस काम के लिए राजा को जरूरत है योगी (परेश रावल) के साथ की और वह उसे भी इसमें शामिल कर वरधा से बदला लेने निकल पड़ते हैं। फिल्म जिया (हुमैमा मलिक) एक बार डांसर है, जिसने इमरान हाशमी की प्रेमिका की भूमिका निभाई है।

अभिनय के तौर पर देखा जाए तो फिल्म में सभी कलाकार ने अच्छी परफॉर्मेंस दी है। इमरान हाश्मी अभिनय का एक अलग ही अंदाज रखते हैं, और उन्होंने अपनें इस अंदाज को इस बार और निखार के साथ पेश किया है। वहीं हुमैमा मलिक के पास करने के लिए ज्यादा कुछ था ही नहीं। वहीं केके मेनन और परेश रावल ने अपना बेहतरीन अभिनय दिया है। वैसे ये दोनों ही कलाकार अपनी हर एक भूमिका में हमेशा ही उम्दा रहते हैं, और एक बार फिर से उन्होंने यह साबित भी किया है। वहीँ कैमियो में दीपक तिजौरी भी ठीक-ठाक थे।

कुल मिलकर देखा जाए तो यह एक बार देखी जा सकने वाली मनोरंजक फिल्म है।
अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड रिव्यू - खालसा बहादुरी और पंजाबी सिनेमा को एक शक्तिशाली ट्रिब्यूट!

अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है - यह खालसा योद्धाओं की वीरता, आस्था और दृढ़ता को एक भावनात्मक

Friday, April 11, 2025
जाट रिव्यू: सनी देओल की बेजोड़ स्क्रीन प्रेजेंस के साथ एक पावर-पैक एक्शन ड्रामा कहानी!

अभिनेताओं की कमी है जो स्क्रीन पर एक्शन-हीरो व्यक्तित्व को प्रामाणिक रूप से पेश कर सकें। सनी देओल की

Friday, April 11, 2025
नेटफ्लिक्स की 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान' - का धमाकेदार रिव्यू!

जब क्रिकेट की बात आती है, तो दुनिया में बहुत कम प्रतिद्वंद्विताएं भारत बनाम पाकिस्तान की तीव्रता से मेल खा सकती

Tuesday, February 25, 2025
'बैडऐस रवि कुमार' रिव्यू: एंटरटेनमेंट की ऑवर डोज़ कहानी है हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म!

हिमेश रेशमिया के बदमाश रवि कुमार ने शुरू से ही एक डिस्क्लेमर के साथ अपनी बात रखी है - "तर्क वैकल्पिक है।" यह कथन

Friday, February 07, 2025
'देवा' रिव्यू: शाहिद कपूर स्टारर एक्शन थ्रिलर कहानी ने रिलीज़ होते ही उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा!

"मुंबई किसी के बाप का नहीं, पुलिस का है" जैसे दमदार संवाद के साथ, शाहिद कपूर का किरदार, देवा अम्ब्रे, पूरी फिल्म में खुद को

Friday, January 31, 2025