अभिनेत्री-फिल्म निर्देशक दिव्या खोसला के निर्देशन की पहली फिल्म 'यारियां' भले ही दर्शकों को रिझाने में असफल रही हो, लेकिन वह अब अपनी दूसरी फिल्म का निर्देशन करने जा रही हैं। नवोदित कलाकारों को लेकर अपनी पहली फिल्म बनाने वालीं दिव्या ने आईएएनएस को बताया, "फिल्म की शूटिंग फरवरी, 2015 में शुरू होगी।"
उन्होंने कहा, "यह बहुत ही युवा फिल्म है, जिसमें दिल को छूने वाले तत्व भी हैं। मेरे पति भूषण कुमार इसका निर्माण करेंगे। इस बार आप कुछ-स्थापित कलाकारों को देखेंगे। मैं इस बारे में जल्द एक घोषणा करूंगी।"
दिव्या ने अभी फिल्म का नाम नहीं रखा है, लेकिन शूटिंग के लिए शिमला और मुंबई को चुन लिया है। उनकी भावी योजनाओं में 'यारियां' का सीक्वल बनाना भी शामिल है।
Monday, September 01, 2014 13:15 IST